November 15, 2025
Breaking

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

 दो पक्षों में खूनी संघर्ष

बिजनौर:(आसिफ मंसूरी)-बिजनौर के नहटौर में दुकान पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई और देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई जिसमें एक युवक नवाब के दबंगों ने छूरी मार कर लहूलुहान कर दिया बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक अस्पताल में भर्ती कराया गया है

दरसअल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र के मोहल्ला तीरगरान में रंजिशन नहटौर के बाईपास निवासी कुरेशी समाज के दबंगों ने नवाब की दुकान पर पहुंच कर मामूली बात को लेकर गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए छूरी से घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए दिनदहाड़े मोहल्ले में चली चाकू छुरी से अफरा-तफरी मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में नवाब को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं जो आए दिन मोहल्ले में फसाद करते रहते हैं।

Bureau