ललितपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के दो गुटों में खूनी संघर्ष जिसमें कई लोग घायल हो गए

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ललितपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के दो गुटों में खूनी संघर्ष जिसमें कई लोग घायल हो गए।
निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के सुपरवाइजर ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर मामले को किया रफा-दफा नहीं दी पुलिस को कोई सूचना।
आपस में भिड़े मजदूरों ने पहले तो अपनी आपबीती सुना दी उसके बाद वही घायल मजदूर सुपरबाईजर के कहने पर ताला मटोली करने लगे और कहा की निर्माण कार्य करते समय गिर गये।
बिहार एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की बताए जा रहे हैं यह मजदूर।
एक मजदूर राहुल कुमार को गंभीर चोट है पुलिस केस से बचने के लिए सुपरवाइजर फस्ट उपचार करा कर जिला चिकित्सालय से ले गये।
यह पूरी घटना सदर कोतवाली अंतर्गत महिला हॉस्पिटल के बगल में बन रहे मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है।