खंड शिक्षा अधिकारी ने गोद लिया है कंपोजिट विद्यालय दलीपपुर कैलई

मैनपुरी/:(दिलनवाज़)-विकास खंड सुल्तानगंज के कंपोजिट विद्यालय दलीपपुर कैलई पर में छात्र छात्राओं के लिए अनोखी नई प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया जिसका फीता काटकर रिटायर्ड अध्यापक यदुनाथ सिंह ने किया साथ ही अपनी तरफ से दान देकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी कॉपी पेंसिल आदि का वितरण भी कराया।
कार्यक्रम में बोलते हुए जिला समन्वय डीसी धीरेंद्र चौहान ने कहा कि कंपोजिट विद्यालय में प्रयोगशाला का खोलना अपने आपको जिले में एक विद्यालय का नाम रोशन करना जैसा है साथ ही छोटे बच्चे इस तरह के प्रयोग सीखेंगे तो उन्हें पढ़ने व जागरूक होने की क्षमता अधिक बढ़ेगी कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा की विद्यालयों ने गोद लिया है साथ ही इस विद्यालय में पहले सिर्फ 28 छात्र संख्या थी इस समय 70 के करीब संख्या पहुंच गई है ।
साक्षी विद्यार्थियों के लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एक दानदाता योजना के तहत रिटायर्ड अध्यापक यदुनाथ सिंह ने विद्यालय को धनराशि दान में दी साथ ही उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी का सामान वितरण कराया गया उन्होंने कहा कि छोटे विद्यार्थी कंप्यूटर प्रयोगशाला के साथ विज्ञान व केमिस्ट्री की प्रयोगशाला के बारे में छोटी कक्षा में जानकारी हासिल कर लेंगे इससे उन्हें आगे के लिए काफी सहायता मिलेगी कार्यक्रम में यदुनाथ सिह ने कहा कि हुआ है विज्ञान के टीचर रहे हैं और छोटी कक्षा में इस तरह की प्रयोगशाला खोलना अपने आप में एक गौरव का विषय है कार्यक्रम में एनपीआरसी बृजेश प्रताप सिंह के साथ प्रधानाचार्य प्रेमवीर विषय विशेषज्ञ अध्यापक धीरेंद्र सिंह अवनींद्र सिंह शिव ओम के साथ ममता चौहान अवधेश शैलेंद्र स्वदेश विनोद कुमार के अलावा ग्राम प्रधान उमेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।