September 19, 2025
Breaking

गरीब असहाय और ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण

 गरीब असहाय और ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण

फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता बबलू सिंह)–फतेहपुर मेअंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव तबरेज़ वारसी द्वारा फतेहपुर के गरीब असहाय और ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया आपको याद होगा एक गाना जो शहंशाह में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था अंधेरी रातों में सुन सान राहों पर आज वही गाना तबरेज़ वारसी पर भी लागू होता है अंधेरी रातों में सुन सान राहों पर हर गरीब की ठंड दूर करने को एक मसीहा निकलता है जिसे लोग तबरेज़ वारसी कहते है, आपको बताते चले तबरेज़ वारसी हर साल इस नेक कार्य को अंजाम देते है और सबसे बड़ी बात यह है कि वो किसी से कोई भी चंदा नही लेते है और कहते है गरीब की मदद करने से मुझे संतुष्टि मिलती है और कहते है ना तो मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी का सदस्य हूँ और ना मुझे किसी पार्टी से चुनाव लड़ना है यह कार्य सिर्फ हम अपने मन की संतुष्टि के लिए करते है और जीवन भर इस कार्य को करते रहेंगे तबरेज़ वारसी समाजसेवी के साथ साथ पत्रकारिता भी करते है वो अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया के ब्यूरो चीफ के पद पर भी कार्य करते है उनका यह कार्य सराहनीय है

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in