March 15, 2025

चुनावी रंजिश में भाजपा के पार्षद प्रत्यासी की बेटी पर विपक्षियों ने किया जानलेवा हमला

 चुनावी रंजिश में भाजपा के पार्षद प्रत्यासी की बेटी पर विपक्षियों ने किया जानलेवा हमला

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–

चुनावी रंजिश में भाजपा के पार्षद प्रत्यासी की बेटी पर विपक्षियों ने किया जानलेवा हमला धारदार हथियार से किये गए हमले में किशोरी गंभीर घायल हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज किया रेफर पीड़ित पार्षद प्रत्याशी मोहल्ले वासियों के साथ कोतवाली में हंगामा कर कोतवाल को ज्ञापन देकर उठाई कार्यवाही की मांग चुनाबी रैली में गई महिलाओं के पारिश्रमिक को लेकर उतपन्न हुआ था विवाद सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गोबिंद नगर काशीराम कालौनी का मामला।

पीड़ित किशोरी के पिता गब्बर अहिरबार

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in