प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कासगंज में भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कासगंज में भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर,युवा भाजपाइयों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा,सेवा पखवाड़ा के रूप में पीएम मोदी का जन्मदिन मना रहे भाजपा कार्यकर्ता,कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यालय पहुंचे क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को आज 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा,2 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन रक्तदान, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच सहित अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे, रक्तदान शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदर विधायक अमापुर विधायक भी रहे मौजूद।