March 15, 2025

भा जा पा समर्थक किसान संगठन पदाधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर किया जा रहा प्रताणित

 भा जा पा समर्थक किसान संगठन पदाधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर किया जा रहा प्रताणित

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी उ०प्र० शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अभी विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा का खुला समर्थन करने वाले किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (राजू गुप्ता) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला जो पंचायत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर विगत छह माह से अधिक समय से धरने पर बैठे थे!कोई भी कार्यवाही न होने पर उन्होंने धरने को आमरण अनशन में तब्दील करने का ऐलान किया,और उसी दिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत करके उन्हें बंधक बना लिया!राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि चुनाव राजनीति में कदम से कदम मिलाकर भाजपा का साथ देने वाले किसान संगठन पदाधिकारियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया जा रहा है,फिर भाजपा विरोधी किसान संगठनों के लिए सत्ता पक्ष से किस न्याय की उम्मीद की जा सकती है! किसान मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि इस तरह की दमनकारी नीतियों का सभी किसान संगठनों द्वारा विरोध किया जाना चाहिए,अन्यथा सभी को भाजपा द्वारा अपनाई जा रही किसान विरोधी कार्यशैली पर किसी भी तरह अंकुश लगना असंभव है!जनपद सीतापुर व पड़ोसी जनपद लखीमपुर में उपरोक्त मुद्दे पर किसान संगठनों को एकजुट होकर आंदोलन करने का समय आ चुका है!

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in