March 15, 2025

भाजपा सरकार सभी वर्ग के हितों के लिए कर रही है कार्य – संजीव बालियान

 भाजपा सरकार सभी वर्ग के हितों के लिए कर रही है कार्य – संजीव बालियान

बुढ़ाना/शाहपुर:–विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है। क्षेत्र में विकास कार्यों की बाढ़ सी आ गई है।

गांव उमरपुर की कश्यप चौपाल में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सांसद निधि, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की ओर से बारह बस्ती की न्याय पंचायत पलड़ी के सात गांवों में एक करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नि:शुल्क राशन वितरण व विकास कार्यों के अलावा अन्य कार्य जाति धर्म के आधार पर नहीं, सभी के लिए किए जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन नलकूपों पर विद्युत मीटर लगे हैं, किसान परेशान न हो। विद्युत मीटर सिर्फ चेक मीटर के रूप में लगाए गए हैं। किसानों को सरकार द्वारा घोषित विद्युत मूल्य ही देना पड़ेगा। उन्होंने मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग से गांव पलड़ी, उमरपुर, ढिंढावली व आदमपुर जाने वाले 10 किमी लंबे मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनवाने की घोषणा की। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने आम जनता के हितों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। जनता इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, बबलू , शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी, प्रमोद कश्यप आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतपाल कश्यप व संचालन विजय चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मोनू सैनी, शिवम सैनी, मुसर्रत, नफीस, राज सिंह, धर्मपाल सिंह, नीरज राठी, नीरज कुमार व अरविंद चौधरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

Bureau