September 19, 2025
Breaking

भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम मेहंदी गार्डन में आयोजित किया गया

 भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम मेहंदी गार्डन में आयोजित किया गया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– आज भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम मेहंदी गार्डन में आयोजित किया गया जिसके उद्घाटन सत्र में यशस्वी सदर विधायक रवि शर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्णय कोई भी सरकार नहीं ला सकती थी केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने निर्णय लाने का काम किया और मंदिर बनाने का भी काम किया किसी भी संगठन का विस्तार उसके संगठन की कार्य योजना है भारत माता की जय केवल जय नहीं 125 करोड़ लोगों का विश्वास है जिसमे प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अमित साहू उपस्थित रहे।


द्वितीय सत्र: संत विलास शिवहरे व्यक्ति और विकास हमारी कार्यपद्धती पर चर्चा की तृतीय सत्र: मुकेश मिश्रा जिला अध्यक्ष भाजपा समाजिक समरसता जोर देने को कहा सभी धर्म जाति को जोड़कर एक बड़ा संगठन बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है दूसरी पार्टियों ने धर्म जाति को बांटने का काम किया हैं मोदी योगी जी ने जातिवाद बंटवारे को खत्म किया है।


चौथा सत्र: मनोज राजपूत ने कहा भारतीय जनता पार्टी का इतिहास एवं विकास कई बुनियादी बातों पर प्रकाश डाला
इस मैं प्रमुख रूप से शिवेंद्र प्रताप शैली राजीव शर्मा, राहुल कुमार सोनी, रवि पाल व भाजपा पिछड़ा मोर्चा के देवतुल्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे इस कार्यक्रम अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास कुशवाहा एवं मंच का संचालन मिथलेश साहू ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त जिला मीडिया प्रभारी सचिन साहू ने किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in