बिसवां पुलिस ने पूर्व में हुई लूट का किया खुलासा

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–बिसवां कोतवाली पुलिस ने लूट की तीन मोटरसाइकिलों समेत तीन अभियुक्तों को धर दबोचा अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल फोन, अवैध असलहा व कारतूस समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया मोटरसाइकिल की लूट के सम्बन्ध में बिसवां थाना पर मुकदमा पंजीकृत था।मुखबिर ने सूचना दी कि मोटरसाइकिल लूटने वाले लुटेरे मोटरसाइकिल के साथ कोटरा पुल मार्ग से आ रहे हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कोटरा पुल के पास घेराबंदी कर अभियुक्तों को धर दबोचा अभियुक्तों ने अपना नाम कौशल कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी हाजीपुर थाना घुंघटेर जिला बाराबंकी व विष्णु प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी बाबागंज थाना इटिया थोक जनपद गोंडा व जितेन्द्र उर्फ़ अनूप पुत्र राजेश कुमार निवासी सूर्या विहार फेस 2 चिनहट थाना चिनहट जनपद लखनऊ बताया है।इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल के तोड़े गए नंबर प्लेट व रिंच, सादी नंबर प्लेट, व एक तमंचा 12 बोर व एक 12 बोर कारतूस, व एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर व एक चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरिप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल दीपक वर्मा व ब्रिजेन्द्र बहादुर सिंह व रामप्रताप यादव व कांस्टेबल अमित मिश्रा मुख्य रूप से शामिल रहे।