ईट निर्माता समिति के उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी राय उर्फ बबलू राय ने ईट भट्ठा पे आने वाली समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर समाधान कराया

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)–आज जनपद गाजीपुर के ईट निर्माता समिति के उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी राय उर्फ बबलू राय ईट उद्योग के समस्या को लेकर जिला अधिकारी आर्यखा अखौरी जी से मुलाकात कर जिलाधिकारी को नए साल की शुभकामना देते हुए और ईट भट्ठा पे आने वाली समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर समाधान कराया साथ ही जिला अधिकारी ने इनको अस्वस्थ करते हुए संबंधित अधिकारियों से बात करके निर्देशित किया की ईट संचालकों के कामों को लेकर कोई भी समस्या अगर आती है तो आप उसको हमको अवगत कराइए और तुरंत उस पर मैं कार्रवाई करे और और भट्ठा संचालकों से निवेदन है कि विनियमन शुल्क जो लोग नहीं जमा किए है वह लोग अति शीघ्र जमा करे जमा करके ही कार्य शुरू करें हैं संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया।