बिलासपुर मंडी सचिव उदयवीर सिंह ने कहा कि जो आरोप उनपर लगाये जा रहे हैं वह पूरी तरह निराधार व बेबुनियाद

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आफाक अहमद खान)–बिलासपुर मंडी सचिव उदयवीर सिंह ने कहा कि जो आरोप उनपर लगाये जा रहे हैं वह पूरी तरह निराधार व बेबुनियाद हैं।रामपुर व बिलासपुर मंडी सचिव उदयवीर सिंह ने कहा कि रामपुर और बिलासपुर मंडी में जो भी कार्य होते हैं पूरी पारदर्शिता के साथ होते हैं लेकिन कुछ लोग उन्हे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह उनके निराधार आरोपों से डरने वाले नहीं हैं बल्कि अब और मजबूती के साथ काम करेंगे। उन्होने कहा कि बिलासपुर मंडी प्रकरण मामला तीन माह पुराना हैं। मामले का संज्ञान लेकर उन्हे तुरन्त मंडी सहायक को निलंबित कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी थी। इसके बाद वह लगातार दोनो मंडियों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं ताकि किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार या लापरवाही न हो सके। उन्होने बताया कि उक्त मामले की जांच अभी भी चल रहीं हैं यदि उसमें कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा जायेगी। उन्होने कहा कि रामपुर और बिलासपुर मंडी में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हैं जिसकी अधिकारी भी लगातार प्रशंसा करते रहते हैं वहीं मंडी के अंदर आवारा पशुओं की रोक थाम के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं।