अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

घायल युवक को इलाज के लिए फिरोजाबाद कराया भर्ती
बिछवा/मैनपुरी:(दिलनवाज)–थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया।
गांव अंजनी निवासी आलोक यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह तनु अर्थ मूवर्स जेसीबी प्रोपराइटर अपनी बाइक से अंजनी से विछवा आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर पड़े सड़क पर पहले से मक्का सूख रही थी साथ ही वहां मोटी लकड़ी व पत्थर पड़े थे जिनमें जाकर वह टकरा गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भिजवा दिया बाइक क्षतिग्रस्त हो गई हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद में भर्ती कराया गया है ।