नील गाय से टकराकर बाइक सवार किसान की मौत

बिजनौर/उत्तर प्रदेश :(आसिफ मंसूरी)–बिजनौर के अफजलगढ क्षेत्र में नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार किसान गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। गांव निवासी राजपाल पुत्र हरनाम देर साय बाइक से अपने खेत से गांव जा रहा था। जैसे ही कालागढ़ रोड पर पंहुचा अचानक वहां से गुज़र रही नीलगाय की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल राजपाल को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान किसान की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।