अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत”

एटा/उत्तर प्रदेश:( हर्ष द्विवेदी)–एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी कर घर लौट रहे दो बाइक सवार युवको को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा बाइक सवार गंभीररूप से घायल हो गया और घटना की सूचना पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और घायल को एटा मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला जनपद एटा के थाना जसरथपुर के गांव भदुइयामद निवासी अभिनय और अमित बाइक से कायमगंज अपनी बुआ के यहां से जन्मदिन की दावत खाकर बापस अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते मे जैसे ही कस्बा अलीगंज स्थित कोल्डस्टोर के समीप पहुंचे बैसे ही सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे अभिनय पुत्र इंद्रपाल के मौके पर ही मृत्यु हो गयी और अमित गंभीर घायल हो गया, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अभिनय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और घायल को उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज भेज दिया है, वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के साथ मिलकर मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम को भेजा दिया है वही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।