August 9, 2025

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कासंगज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

50 हजार रुपयों का अंतर्जनपदीय इनामिया बदमाश इरफान उर्फ छलिया पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार ,

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली,

एक अन्य साथी बदमाश मौके का फायदा उठाकर हुआ फरार,

मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए इरफान नाम के बदमाश पर जनपद कासगंज समेत 5 जनपदों में कुल 36 मुकदमे हैं दर्ज,

बदमाश इरफान पर कासगंज व मैनपुरी में 25-25 हजार रुपये का इनाम था घोषित,

इरफान के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस एवं चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद ,

घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती ,

थाना सहावर क्षेत्र के अमापुर रोड पर स्थित नहर पुल के पास का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in