March 15, 2025

खबर का बड़ा असर,हमीरपुर खबर चलने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को लिया संज्ञान

 खबर का बड़ा असर,हमीरपुर खबर चलने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को लिया संज्ञान


हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)–हमीरपुर खबर चलने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को लिया संज्ञान, प्रसूता को एम्बुलेंस से उतारने के प्रकरण में जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ डॉ एके रावत ने जांच की। जांच में एम्बुलेंस के ड्राइवर अभिषेक प्रताप और ईएमटी अजीत कुमार दोनो पाए गए दोषी एफआईआर दर्ज, जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने दर्ज कराई सुमेरपुर थाने में दोनों की एफआईआर, मामला रुपए देने से मना करने पर एंबुलेंस से गर्ववती महिला को था उतारा, चालक ने प्रसव के लिए जा रही महिला को जंगल में था छोड़ा, सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ। सुमेरपुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला।

Bureau