झांसी में पकड़ा गया बड़ा दस्तावेज फर्जीवाड़ा, साइबर कैफे से बनते थे अवैध सरकारी प्रमाण पत्र

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–महानगर में निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था, सूचना मिलने पर एसडीएम सदर सान्या छाबड़ा और उनकी टीम ने भट्टा गांव में नईम खान के साइबर कैफे पर और खुशीपुरा के मुकेश बाबू वर्मा के साइबर कैफे पर छापे मार कार्यवाही की, सूचना मिल रही थी कि लोकवाणी केंद्र पर एडिटिंग करके सरकारी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं, जिसमें अधिकारियों के हस्ताक्षर भी किए जाते हैं, स्कैन करने पर जब प्रमाण पत्र नहीं खुला, तब गोपनीय तरीके से जांच की गई और छापा मारा गया, मामले की जांच की जा रही है।