September 19, 2025
Breaking

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी

 प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी

  • झांसी में पहली बार भारत के मशहुर भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने दी लाइव प्रस्तुति
  • मां महाकाली के चरणों में रात भर दी गई सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां

-दुल्हन की तरह सजाया गया मंदिर, मां काली का हुआ मनमोहक श्रृंगार, अर्पित किया गया महा प्रसाद

  • सुरक्षा के मद्देनजर सागर गेट और घास मंडी के पास हुई वाहनों की पार्किंग
  • 10 हजार से अधिक भक्तों ने लगाई मां के चरणों में अर्जी

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–विश्व प्रसिद्ध भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने बुधवार को श्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ के पावन प्रांगण में आयोजित भजन संध्या (रात्रि जागरण) में अपने चिर परिचित अंदाज में प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी”, “अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो”, श्याम हैप्पी बर्थडे आपको” या “राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना” के साथ दुर्गा माता, श्याम भजन और हनुमान भजनों के कई भजन गाए। उनका हरफनमौला भक्तों के सर चढ़ा बोला।

बाहर लक्ष्मी गेट स्थित मां काली मंदिर के मुख्य पुजारी पं अजय त्रिवेदी (गुरुजी) ने बताया कि भजन संध्या का कार्यक्रम रात भर चला। राजू जयपुरिया ने आर्केस्ट्रा की धुनों के साथ भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दीं। भक्तों ने जमकर नृत्य भी किया और भजनों के रस में डुबकी लगाई। जागरण के दौरान कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, भगवान गणपति, खाटूश्यामजी, बांके बिहारी की आकर्षक झांकियों को भी सजाया गया। सुबह तारा माई की कथा हुई और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। मां काली का मनमोहक श्रृंगार, भव्य आरती और माता को महा प्रसाद भी लगाया गया। पूरे मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर सागर गेट पर कुलदीप स्कूल, लगन वाटिका एवं घास मंडी के पास ही सभी वाहनों की पार्किंग हुई। उक्त कार्यक्रम में लगभग 10 हजार भक्तों ने मां के चरणों में अपनी अर्जी लगाई। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झांसी ललितपुर के सासंद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारिछा, महापौर रामतीर्थ सिंगल, शशिकांत त्रिपाठी सीनियर डीसीएम झांसी, समस्त झांसी महानगर के गड़मान्य प्रबुद्ध ब्यापारी वर्ग एवं समस्त झांसी जिलाप्रशाशनिक आधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान पियूष रावत, कुशाग्र त्रिवेदी,तन्मय त्रिवेदी , सोनू पंडा, गुड्डा अग्रवाल, सुमित बाबा,अंकुर बट्टा, भूपेंद्र रायकवार, तेजपाल मंगतानी ,सोनू पंडा पिंटू, अजय साहू ,आशीष ,जीतू वर्मा, पंकज साहू ,अंकित दुबे, सौरभ दुबे, पंकज पटेरिया, विवेक दुबे, अनूप गर्ग, प्रिंस अग्रवाल, वरुण कोहली, संजीव गुप्ता, पप्पू गुप्ता, गौरव महाराज, ऋषभ साहु, निहाल साहु, अमित रावत (गोलू महाराज), कुणाल साहु आदि उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in