भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर 9 सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है। कि किसान सम्मान निधि का पैसा कुछ किसानों को नहीं मिल पा रहा है।किसानो को अनुदान बीज नहीं मिल पा रहा है। व खाद स्टोर पर खाद मुहैय्या नहीं हो रही है।विधवा पेंशन नहीं मिल पा रही है सर्वे कराकर पेंशन दिलाये जाने की मांग की गयी है। प्राथमिक विद्यालय अकबापुर में जलभराव की समस्या से छात्र छात्राएं परेशान है।ज्ञापन के माध्यम से सर्वे कराकर पात्रों को सरकारी आवास दिलाने व ग्राम अकबापुर में नाली खडंजा, शौचालय की समस्या को दूर करने व भोलागंज, अहमदाबाद में आवास, शौचालय, नाली, खडंजा, राशन कार्ड की समस्या को दुरुस्त करने तथा ग्राम सभा अशरफपुर में स्कूल की बाउंडरी वाल निर्माण में मानक विहीन सामग्री के उपयोग की जांच करने की मांग की गयी है।ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला मंत्री पतिराज सिंह, बिसवां तहसील अध्यक्ष विमलेश मौर्य, दिनेश सिंह, लाखन सिंह, सूरज, सुरेखा, गया प्रसाद, राजेन्द्र, राममिलन, आसमीन, कुसुमा, शीमा, सुफिया, सीताराम आदि मौजूद रहे।