खाद की कालाबाजारी को लेकर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, दुकानदार पर लगाया ओवर रेटिंग का आरोप

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–पूरा मामला अलीगढ़ के थाना अकराबाद के गांव सिकंदरपुर का है जहां पर खाद विक्रेता पर डीएपी और यूरिया को एमआरपी से अधिक दाम पर बेचने का आरोप लगाते हुए किसानों ने दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया उनका कहना है कि दुकानदार यूरिया और डीएपी पर कीमत से लगभग 200 से ₹300 अधिक ले रहा है इतना ही नहीं टोकने पर वह गली गलौज भी करता है। भारतीय किसान यूनियन के जिला सयोंजक राम अवतार यादव ने बताया कि वह सुबह खाद लेने गया तो उसके साथ भी ओवररेटेड की डिमांड की जब उसने टोका तो उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए दुकानदार ने दुकान बंद कर दी और भगा दिया इसी से कुपित होकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को बुला लिया और दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गए जिसकी शिकायत उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी से की जिला आपूर्ति अधिकारी ने एडीओ योगेश कुमार शर्मा को मौके पर भेजा और मामले की जांच को कहा है वही दुकानदार का कहना है कि यह सब बेबुनियाद आरोप हैं खाद जिस रेट में आ रही हैं उसी रेट में किसानों को दी जा रही हैं, वहीं खाद को अधिक दाम में बेचने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं जिसे कस्वा कोड़ियागंज की बाताई जा रही हैं!