March 15, 2025

विचार संगोष्ठी में भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर डाला प्रकाश

 विचार संगोष्ठी में भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर डाला प्रकाश

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)– हरैया बलरामपुर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री ,भारत सरकार स्व0 अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस पर राम शंकर भारती इंटर कॉलेज ,मथुरा बाजार में आयोजित विचार संगोष्ठी एवम् अटल जी के समकालीन जनसंघ कालीन कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत मिथलेश नाथ योगी जी उपस्थित हो कर स्व0 अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया‌। प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर प्रकाश डालते हुए ने कई कार्य के राजनीति के वे शलाका पुरुष थे बलरामपुर उनकी कर्मभूमि थी उनके राजनीतिक कद का फायदा इस जनपद को निरंतर मिलता रहा है। वही काम शंकर भारती इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नाटक प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का अभिमान बढ़ाया। मुख्य अतिथि योगी मिथलेश नाथ महंत देवीपाटन मंदिर व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा जनसंघ कालीन कार्यकर्ता बंधु ,पत्रकार बंधुओ एवं वरिष्ठ जन को सम्मानित किया ।महंत जी का अंगवस्त्र एवम् माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

उक्त अवसर पर साईं भक्त दानवीर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर राम कृपाल शुक्ला जी , सत्य नारायण मिश्र राकेश तिवारी जी ब्लॉक प्रमुख , अमर नाथ शुक्ला अशोक पांडे जनार्दन मिश्र विनय मिश्रा राम तीर्थ यादव अतुल शुक्ला सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक,वरिष्ठ जन ,अनुज अग्रज सहित सैकड़ों की संख्या में नन्हे मुन्ने छात्र उपस्थित रहे ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in