March 15, 2025

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद भण्डारे का हुआ आयोजन

 मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद भण्डारे का हुआ आयोजन

एलाऊ/मैनपुरी:– थाना एलाऊ परिसर में बने मंदिर में माँ दुर्गा जी, हनुमान जी व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। मूर्ति स्थापना के बाद संगीतमयी सुंदरकांड पाठ हुआ। सुंदर कांड पाठ के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया।


शनिवार देर सायं थाना एलाऊ परिसर में नवनिर्मित मंदिर में दुर्गा माँ, हनुमानजी, शंकर जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। आचार्य अरविंद त्रिपाठी ने मूर्तियों का विधिविधान से पूजन करा के स्थापना कराई। इसके बाद हवन व सुंदर कांड का पाठ किया गया।

देर सायं आयोजित भण्डारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी भोगांव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, विशम्भर दयाल तिवारी, ब्लॉक प्रमुख जागीर मनेश चौहान, ग्राम प्रधान ओंग राहुल कुमार, अर्जुन दुबे, रोकी चौहान, दीपक चौहान, सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील कुमार भारद्वाज ने सभी लोगों का हार्दिक आभार प्रकट किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in