जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर जगह जगह हुआ भंडारा

भंडारे में सुबह से शाम तक क्षेत्र के हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
लखीमपुर खीरी: ( नूरुद्दीन) मास के बड़े मंगल पर दान-पुण्य का बड़ा ही महत्व है इसके चलते जेष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक जगह जगह भंडारे आयोजित किये गए।इसके साथ ही शरबत का वितरण भी किया गया।श्रद्धालुओं के साथ साथ ही राहगीरों ने भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और श्रद्धालुओं ने शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई।वहीं सुबह से घरों व मंदिरों में हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ भी चलता रहा।मंदिरों में हनुमानजी के दर्शन को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
आज तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर मेडिकल स्टॉकिस्ट ने प्रथम कांप्लेक्स के बाहर प्रसाद वितरण कराया साथ ही शहर में भी दिनभर प्रसाद का वितरण चलता रहा,तीसरे मंगलवार पर जगह जगह भंडारे और शरबत का वितरण किया गया।जनपद में बड़े मंगल के अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शरबत और प्रसाद का वितरण कराया हलवा पूरी के साथ-साथ सरबात पिलाया गया।
शहर के बहराइच रोड पर स्थित सरैयां लाहोरी नगर के हनुमान मंदिर पर सुबह से शाम तक भंडारे का आयोजन चलता रहा और भक्तों ने यहां अपनी मनौती मांगी और बालाजी महाराज के दर्शन पूजन किए वहीं शहर से 15 किलोमीटर दूर शारदा नगर में स्थित बालाजी का प्राचीन हनुमान मंदिर बना हुआ है यहां भी लोगों ने बड़ी श्रद्धा के साथ हनुमान जी का दर्शन पूजन किया और दिनभर भंडारे का आयोजन होता रहा।
भंडारे में विशाल गुप्ता,दीपू गुप्ता,आशीष अवस्थी मोनू शुक्ला,रोहित गुप्ता,कमल गुप्ता,संदीप गुप्ता,मुरारीलाल शर्मा,अमर सिंह,धर्मपाल राठौर,रामरहेश यादव आदि लोग शामिल रहे।