27 को मेरठ में एमडी कार्यालय घेरेगी भाकियू

उत्तर प्रदेश:–भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का सिंचाई का बिल माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन केवल आधा करने की बात कह रही है। 27 जून को मेरठ में एमडी ऑफिस को घेरने का काम भाकियू करेगी। उन्होंने 16 से 18 जून को हरिद्वार में भाकियू के सम्मेलन की घोषणा की।
महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पर हुई बैठक में राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों से बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की थी, इसका उल्टा हो रहा है किसानों के नलकूप पर मीटर लगाया जा रहा है। बिजली विभाग फर्जी मुकदमे दर्ज कर रहा है। इस सबके विरोध में भाकियू 27 जून को मेरठ में विद्युत विभाग के एमडी के कार्यालय को घेरने का काम करेगी।
राकेश टिकैत ने कहा कि 16 से 18 जून को हरिद्वार में भाकियू का सम्मेलन होगा। हम उसकी तैयारी में लगे हैं। राकेश टिकैत ने अपने ऊपर हमले को लेकर कहा कि हमला करने वाले बीजेपी के लोग थे, हमे सुरक्षा नहीं चाहिए। जहां कार्यक्रम हो वहां पुलिस रहे और चौकसी बरते। इस अवसर पर राकेश टिकैत ने संगठन के पदाधिकारियों को भी संबोधित किया। बैठक में जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।