भाकियू ने मीनाक्षी चौक पर टेनी का पुतला फूंका

उत्तर प्रदेश:–लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी की ओर से किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ दिए बयान को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। चरथावल और शहर के मीनाक्षी चौक पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने टेनी का पुतला फूंका।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि टेनी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के सम्मानित पद पर है, इसलिए उन्हें संभलकर बोलना चाहिए। मंडल अध्यक्ष नवीन राठी और मंडल महासचिव शाहिद आलम ने मंत्री अजय टेनी पर नाराजगी जताई। बर्खास्त करने की मांग की। पुतला फूंकने में राशिद कुरैशी, असद सिद्दीकी, विवेक त्यागी, मतलूब त्यागी, मोहब्बत अली, मनीष प्रधान, संजय कुमार, शाहनवाज राणा और हुसैन आलम आदि मौजूद रहे।