March 15, 2025

जिला जेल पर भाई-बहन के त्यौहार भैय्या दूज मनाई गई

 जिला जेल पर भाई-बहन के त्यौहार भैय्या दूज मनाई गई

बिजनोर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)-भाई-बहन के त्यौहार भैय्या दूज पर आज सुबह सात बजे से ही बिजनौर की जिला जेल पर बहनों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। ये बहने जिला जेल में बंद अपने भाईयों को तिलक करने पहुँची।जेल प्रशासन ने बहनों के लिए टैट लगा कर नाश्ता पानी कराया।

वीओ:-दअरसल कोविड काल से ये पहला अवसर है जब जेल प्रशासन ने भैय्या दूज पर बहनों के लिए सामूहिक रूप से इस त्योहार को मानने की तैयारी की है।इसके लिए जेल के बाहर बाकायदा टेंट लगा कर उनके बैठने की व्यवस्था की है। और उनके लिए पानी और बिस्किट की व्यवस्था भी जेल प्रशासन ने की है। जेल प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि जब तक सभी बहने अपने भाइयों को तिलक नही कर लेंगी , उनके लिए जेल का गेट बंद नही किया जाएगा। बहने अपने भाइयों से मिलकर बहुत खुश दिखाई दी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in