September 19, 2025
Breaking

कुंजबिहारी मंदिर में 1जनवरी से बहेगी भागवत ज्ञान गंगा

 कुंजबिहारी मंदिर में 1जनवरी से बहेगी भागवत ज्ञान गंगा


झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– नित्य निकुंज लीला निवासी गुरुदेव भगवान महंत बिहारीदास महाराज की सत्प्रेरणा से वर्तमान महंत राधामोहन दास जू महाराज के गद्दी पर विराजमान महोत्सव के उपलक्ष्य में सिविल लाइन ग्वालियर रोड स्थित कुंजबिहारी मंदिर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन रविवार 1जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक होगा। उक्त जानकारी देते हुए बुंदेलखंड धर्माचार्य एवं कुंज बिहारी मंदिर के प्रधान महंत राधा मोहन दास जू महाराज ने बताया कि वे स्वयं श्रीमद्भागवत की पावन कथा का रसास्वादन प्रतिदिन सायंकाल 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक करायेंगे। अगले रविवार 8 जनवरी को प्रातः 11 से साधु, संत, ब्राह्मणों के दर्शन उपरांत सभी को भंडारे का प्रसाद परोसा जाएगा। आपने बताया कि श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के यजमान बनने के लिए धन नहीं सिर्फ समय दान कर कोई भी यजमान बन सकता है। आपने बताया कि नयी परम्परा अनुसार इस बार यह पहला आयोजन है किंतु आगे भी वर्ष में एक बार मंदिर में निशुल्क यजमान बनाकर श्रीमद कथा का आयोजन आगे भी होता रहेगा। इस व्यवस्था से वे भक्तगण भी कथा में यजमान बन सकेंगे जिनके पास पैसा नहीं किंतु भाव है। ऐसे सभी श्रद्धालु भक्तों को यजमान बनाकर प्रतिवर्ष कुंजबिहारी सरकार की ओर से वर्ष में एक बार सात्विक कथा का आयोजन कराया जायेगा। महंत राधा मोहन दास ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से उक्त आयोजन में समय दान करते हुए निशुल्क यजमान बनकर अलभ्य लाभ लेने की अपील की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in