साइबर ठगो से रहे साबधान ठगी का सिकार हो सकते है आप भी

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–
साइबर ठगो से रहे साबधान ठगी का सिकार हो सकते है आप भी
ठग आलग अन्दाज मे कर रहे है साइबर ठगी
आपके काम को ही बना रहे है ठग निसाना फोन लगाकर अपके काम के सम्बंधित करते है बात
आज एक प्राइवेट बस के कंडक्टर को अपना निशाना बनाया और उसके 34 हजार रुपए ठग लिए
कंडक्टर को बस बुक करने के नाम पर बनाया ठगी का शिकार ललितपुर जिले के ग्राम दावनी से पाली के लिए बस बुक करने के नाम पर कर ली ठगी
जिले मे कई लोगो को बना चुके है यह साइबर ठग अपना सिकार
किसी भी अनजान कॉलर की मीठी बातों में ना आएं पहले स्कॉलर के बारे में करले पूरी जानकारी उसके बाद अगर वह कॉलर आपसे आपके काम के हिसाब से बात करते हुए आपके खाते में कुछ पैसे डालने की बात करता है तो आप उससे आमने-सामने ही मिले खाते में कोई भी लेनदेन ऐसे अनजान लोगों से ना करें नहीं तो आप भी इनकी मीठी चुपड़ी बातों में आकर इनका शिकार हो सकते हैं और अपनी मेहनत की कमाई इनको दे बैठेंगे।