March 15, 2025

बरेली में बे लगाम खनन माफिया, थाना शाही में खनन माफियो की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बच्चे की मौत

 बरेली में बे लगाम खनन माफिया, थाना शाही में खनन माफियो की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बच्चे की मौत

बरेली:(वसीम अहमद)– यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन पर नकेल लगाने के सख्त आदेश जारी किए थे लेकिन बरेली प्रशासन खनन माफियाओं से सीएम योगी के आदेशों का पालन कराने में नाकाम और सुस्त नज़र आ रहा है जिसके चलते अब भी बरेली में लगातार अवैध खनन जारी है, बेखौफ खनन माफिया लगातार नदी का सीना चीर कर धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन कर रहे है इस अवैध खनन के चलते लगातार बड़े हादसे होना भी अब आम बात हो गई है।

बरेली के शाही थाना क्षेत्र में नदी से रेत खनन क़र ले जा रहे ट्रेक्टर से दबकर के एक 6 साल के बच्चे की मोके पर ही मौत हो गई साथ ही एक 8साल क़ी बच्ची का पैर टूट गया , मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

शाही थाना क्षेत्र के गांव सीहोर व रतनपुरा के बीच वह रही भखड़ा नदी से रेत खनन क़र बिक्री करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से लेजाया जा रहा था,रास्ते में दो बच्चे तेज रफ्तार में चलते ट्रैक्टर के नीचे आ गए जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्ची का पैर टूट गया। मृतक बच्चे की सोहेल की उम्र 7 वर्ष है।


हादसे की खबर सुन मौके पर क्षेत्रीय लोगो को आता देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ फरार हो गया। हादसे में हुई बच्चे की मौत से आक्रोशित क्षेत्रीय लोगो को पुलिस ने समझा कर शांत करते हुए मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी पुलिस।

Bureau