बरेली :ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को मारी टक्कर, 6 की मौत ,कई घायल,

बरेली/उत्तर प्रदेश:(वसीम अहमद)– बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के सिरसा चौकी के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी ट्राली उत्तराखंड गुरुद्वारा के लिए जा रही थी इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रेक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली पलट गए और उसमे बैठे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। अचानक रोड़ पर चीख पुकार शुरू हो गई। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी गई जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी भेजा गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। बताया यह भी जा रहा है जब यह हादसा हुआ उस समय ट्राली में करीब 35 लोग सवार थे। मौके पर एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के साथ तमाम आलाधिकारी पहुंच चुके है। प्रशासन सभी को बेहतर इलाज दिलाने की व्यवस्था में लगा हुआ है। जिला अधिकारी बरेली शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुई घटना में 6 लोगों की मौत के साथ तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मौके पर एसएसपी के साथ तमाम अधिकारी मौके पर है।
उत्तराखंड के शक्तिफार्म के बसगर से श्रद्धालुओं का जत्था जा रहा था उत्तमनगर गुरुद्वारा
शक्तिफार्म के बसगर से श्रद्धालुओं का एक जत्था ट्रैक्टर ट्रॉली से उत्तम नगर गुरुद्वारे जा रहा था जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली एनएच 74 सितारगंज हाइवे पर पहुची पुलभट्टा की तरफ से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रॉली हाइवे पर पलट गई उसमें सवार श्रद्धालु घायल होकर सड़क पर बिखर गए जिससे वहां पर चीख पुकार मच गई। घायलों को बहेड़ी के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य किच्छा में भर्ती करवाया गया।
घायल भाग्य श्री, महेंद्र सिंह पुत्र, सुखविंदर कौर, लक्ष्मी कौर, अमृता कौर, गुरदीप सिंह, परमजीत कौर, मनजीत कोर, जशन प्रीत, हरमिंदर सिंह को सीएचसी किच्छा में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों का हालचाल जानने के लिए सीएचसी बहेड़ी पहुंचे एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज व सीएमओ बलवीर सिंह घायलों का हालचाल जानने के बाद अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देशन।