बरेली पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या पुलिस ने दोनो को किया गिरफतार

बरेली:(वसीम अहमद)–– बरेली सुभाषनगर थाना क्षेत्र में 2 जून को हुई संजय गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने संजय की हत्या के मामले में संजय की पत्नी ज्योति और उसके प्रेमी अब्बास को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ज्योति का पति संजय उस पर शक किया करता था जिसके चलते वह उसके साथ अक्सर मारपीट करता था , इस बात से तंग होकर संजय की पत्नी ज्योति ने अपने प्रेमी अब्बास के साथ मिलकर संजय की हत्या की योजना बनाई।
और 1 जून को ज्योति ने संजय को नशीली गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया और संजय की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की , लेकिन संजय नशे के बाद भी बचने की कोशिश करने लगा , इसी प्रयास में संजय जमीन पर गिर गया , इसी बीच अब्बास ने संजय पर लकड़ी के फंट्टी से हमला कर दिया जिससे संजय की मौत हो गई। सुभाषनगर पुलिस के मुताबिक संजय की हत्या में नामजद मृतक की पत्नी वांछित अभियुक्ता ज्योति गुप्ता व जांच के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त अब्बास को गिरफ्तार कर लिया गया है
जानकारी के मुताबिक संजय गुप्ता की वैष्णोंधाम कालोनी निकट बीडीए कालोनी थाना सुभाषनगर में किराए के मकान में हत्या कर देने के सम्बन्ध में 2 जून को थाना सुभाषनगर थाने पर एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमे जांच में सामने आया कि संजय अकसर अपनी पत्नी पर बेवजह शक के चलते मार पीट किया करता था, जिसके बाद ज्योति के अवैध सम्बन्ध बिहारीपुर किशोर बाजार के रहने वाले अब्बास से हो गये थे।
वह अपने पति से तंग आकर 17 नवम्बर 2021 को अब्बास के साथ भाग भी गयी थी। जिसकी रिपोर्ट संजय गुप्ता ने थाना कोतवाली में लिखाई थी । कुछ दिनों बाद ज्योति वापस घर आ गयी और आपस में समझौता हो गया लेकिन बाद में ज्योति और अब्बास के बीच प्रेम सम्बन्ध अधिक मजबूत हो गये और वह आपस में फिर से मिलने लगे। इसकी जानकारी संजय गुप्ता को हुई तो वह रोकटोक करने लगा।
जिससे तंग आकर ज्योति और अब्बास ने मिलकर संजय गुप्ता को मारकर रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसी योजना को अंजाम देने के लिए अब्बास ने ज्योति को नींद की गोली लाकर दी, जिसे उसने शाम को सब्जी में मिलाकर अपने पति को खिला दी जिससे संजय को गहरी नींद आने लगी और वह नीचे मकान के दरवाजे में ताला लगाने नहीं गया और ज्योति से ताला लगाने की बात कहकर तख्त पर ही सो गया।
ज्योति ने जब देखा की उसका पति गहरी नींद में सो रहा है तो उसने घटना को अंजाम देने के लिए अब्बास को मेसेज करके बुला लिया और दोनों ने मिलकर संजय गुप्ता की गर्दन में दुपट्टे से फंदा लगाकर कस दिया।जिसका विरोध करते हुए मृतक ने फंदे में हाथ लगाकर उठना चाहा और हाथापाई की परन्तु वह तख्त के नीचे गिर गया तो अब्बास ने वही पर पास में पड़ी लकड़ी उठाकर संजय के सिर में व शरीर में कई वार कर दिये जिससे संजय की मृत्यु हो गयी।