August 10, 2025

एटा में अलीगंज ब्लाक प्रमुख पति और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक रतन शाक्य के बिगड़े बोल

 एटा में अलीगंज ब्लाक प्रमुख पति और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक रतन शाक्य के बिगड़े बोल

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में अलीगंज ब्लाक प्रमुख पति और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक रतन शाक्य के बिगड़े बोल,फोन करने वाले व्यक्ती से फोन पर की जमकर अभद्रता,अलीगंज ब्लॉक प्रमुख ने 3 करोड़ रुपये खर्च करके ब्लॉक प्रमुख पद हाशिल करने की कही बात,ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि यादवों और मुसलमान के काम तो बिल्कुल नही करेंगे,साथ ही बीजेपी के अलावा किसी भी दल के कार्यकर्ताओं का नही करेंगे कोई भी काम,रवि द्विवेदी, रास्ट्रीय अध्य्क्ष मिशन अखंड भारत,कानपुर ने अलीगंज ब्लॉक प्रमुख ने फोन पर की अभद्रता।

Bureau