सरकारी स्कूल की बदहाल तस्वीर,झाड़ू लगाने को मजबूर हैं छात्र और शिक्षक

हमीरपुर/ उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)–उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हालत बदत्तर है। हाल ही में इसका एक नजारा जिले के सरकारी स्कूल में देखने को मिला। यहां हर दिन स्कूल शुरू होने से पहले छात्र और प्रधानाचार्य को खुद सफाई करनी होती है।
मामला सरीला विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंडौत का है जहां सफाई कर्मचारी का इंतजाम नहीं है, लिहाजा यहां छात्र और शिक्षक खुद रोज सफाई करने के लिए मजबूर हैं। बच्चे हर दिन स्कूल आने के बाद अपनी कक्षाओं में झाड़ू लगाते है, दरी बिछाते हैं और फिर पढ़ाई शुरू करते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया सफाई कर्मी न आने से स्कूलों में कहीं बच्चों को तो कहीं स्कूल में शिक्षक को झाड़ू लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सफ़ाई कर रहे शिक्षकों ने कहा कि इतने बड़े स्कूल की साफ़ सफाई के मजबूरन बच्चों का सहारा लेना पड़ता है। अब देखना यह होगा कि कब तक शिक्षकों को इस समस्या से निजात मिल पाएगी।