अवैध अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)-– नजीबाबाद में बस स्टैंड के पास चला बाबा का बुलडोजर एसडीएम और सीओ ने मौके पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया अवैध अतिक्रमण करने वालों में मचा हड़कंप।
दरअसल आपको बता दें कि सुबे में एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद लगातार अवैध अतिक्रमण वह अवैध निर्माण पर लगातार बाबा का बुलडोजर चलाया जा रहा है इसी को देखते हुए प्रशासन के आदेश पर नजीबाबाद के बस स्टैंड पर आज बाबा का बुलडोजर चला है बुलडोजर चलने के दौरान अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा और अवैध अतिक्रमण को हटाया गया इस दौरान नजीबाबाद एलसीएम मनोज कुमार शिव गजेंद्र पाल सिंह और थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला है ।
इस दौरान नजीबाबाद एसडीम द्वारा बताया गया कि शासन के आदेश अनुसार यातायात की व्यवस्था और जो रोड के किनारे अतिक्रमण किया गया है वह अतिक्रमण हटाया गया है अतिक्रमण करने वालों को पहले भी चेतावनी दी गई थी नजीबाबाद के मुख्य मार्ग रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास यह अतिक्रमण अभियान चलाया गया है और कुछ छोटे व्यापारियों को समझा-बुझाकर उनको अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा गया है।