जिला अस्पताल परिसर में आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–भारत सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रुप में मा0 सांसद श्री घनश्याम सिंह लोधी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा आयुष्मान लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी प्रदान किए।
मा0 सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की इस योजना से गरीब परिवारों के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का उत्कृष्ट अस्पतालों में निशुल्क उपचार कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों को 05 लाख तक की नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं और अब तक जनपद में लगभग 20,000 लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लेते हुए गंभीर बीमारियों में उपचार प्राप्त किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जिले में अब तक दो लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं और उन्हें योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क उपचार मुहैया कराया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत के अंतर्गत अनुबंधित उत्कृष्ट कार्य करने पर सांसद ने जिला अस्पताल, जिला अस्पताल (महिला), सहारा अस्पताल, बीपी हेल्थ केयर और डालमिया अस्पताल को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।