दतिया गेट बाहर स्थित आयोध्यापुरी कालौनी में मजदूरी करने गए युवक की निर्माणाधीन मकान से गिरकर हुई मौत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–आयोध्यापुरी कालौनी में मजदूरी करने गया एक युवक की निमार्णाधीन मकान से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झांसी जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत दतिया गेट बाहर पठौरिया में रहने वाला नरेश कुशवाहा मजदूरी करता था। वह मजदूरी के लिए आयोध्यापुरी में ठेकेदार के साथ निमार्णाधीन मकान में गया था। जहां अचानक गिरकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां मृतक की पत्नी का कहना है कि नरेश की मौत ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुई है, क्योंकि ठेकेदार ने लगभग साढ़े ग्यारह बजे उसे फोन कर बताया कि उसके पति गिर गए हैं, जिससे उनका पैर टूट गया। इसके बाद लगभग एक घंटे बाद पुनः ठेकेदार का फोन आया ओर उसे मेडिकल कालेज बुलाया। मेडिकल कालेज पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके पति की मौत हो गई है।।