March 15, 2025

अग्निशमन विभाग द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

 अग्निशमन विभाग द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा में पुलिस अधीक्षक निर्देशन में फायर सर्विस प्रभारी देवेश तिवारी द्वारा फायर सीजन के दृष्टिगत मुख्यालय के मुख्य मार्केट ,ऊदल चौक ,आल्हा चौक इलाके में जागरूकता अभियान चलाते हुए गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की विधि बताई गई साथ ही प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया, इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा जलते हुए गैस सिलेंडर को बुझाया गया , तो वहीं फायर सर्विस प्रभारी द्वारा लोगों से विद्युत ऑडिट कराने की भी अपील की गई।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in