September 19, 2025
Breaking

समाजसेवा से जुड़े उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

 समाजसेवा से जुड़े उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

रामराजा सरकार सम्मान से नवाजी गयी आसरा सोसाइटी

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– युवा कांग्रेस के तत्वावधान में ओरछा रामराजा नगरी स्थानीय होटल में रामराजा सरकार सम्मान 2022 समारोह आयोजित किया गया. रामराजा सरकार सम्मान एक ऐसा प्रतिष्ठित सम्मान है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली राज्यों की विभूतियों को प्रदान किया जाता है।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक म.प्र. जयवर्धन सिंह व विशिष्ठ अतिथि प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस म.प्र जीतेन्द्र सिंह राठौर के मुख्यातिथ्य में क्षेत्र की सामाजिक संस्था आसरा सोसाइटी के संस्थापक बंटी शर्मा व अध्यक्ष पूजा शर्मा को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर रामराजा सरकार सम्मान से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

गौर हो कि समाजसेवी संस्था आसरा सोसाइटी गत वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान दे रही है। वर्तमान में संस्था लोगों एवं युवाओं में समाज सेवा की निस्वार्थ भावना जागृत करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। आसरा सोसाइटी लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु शासन प्रशासन स्तर से लगातार प्रयास करती है ।

आसरा सोसाइटी के बंटी शर्मा ने सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा धर्म ही मनुष्य का अनमोल गहना है। समाज सेवा के माध्यम से ही मानव जीवन के मूल्यों को मजबूत किया जा सकता है।


जीवन का उद्देश्य जनहित कार्यों के लिए होना चाहिए। मनुष्य जीवन तभी सार्थक है. समारोह के आयोजक प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस दीपक शिवहरे व संचालन जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस प्रदुम्न सिंह ठाकुर ने किया. इस अवसर पर सोसाइटी कि लीला रामानी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in