March 15, 2025

ऑटोलिफ्टर चुरा ले गए घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल

 ऑटोलिफ्टर चुरा ले गए घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)– बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में ऑटो लिफ्टरों ने अलग अलग जगह से दो मोटर साइकिलों को निसाना बनाया। जहां एक युवक की बाइक उसकी ससुराल से ऑटो लिफ्टर उठा ले गए तो वहीं दूसरी बाइक को ऑटो लिफ्टर एक मैरिज हॉल के सामने से उड़ा ले गए।

बहेड़ी नगर में अपनी ससुराल गए एक युवक की मोटरसाइकिल चोर चुरा ले गया। मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना के बाद युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
मोहल्ला टांडा निवासी फईम अहमद का कहना है कि बीती 11 जनवरी की रात वह नगर में ही मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल में गया था। जब वह ससुराल से बाहर निकला तो उसकी मोटर साइकिल गायब थी। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल शेरनगर निवासी मोहम्मद इब्राहीम की थी जो दावत में मोहल्ला इस्लाम नगर के एक मैरिज हॉल में गया था जहां उसने अपनी बाइक को मैरिज हॉल के बाहर खड़ा किया था जब वह मैरिज हाल से खाना खाकर बाहर आया तो उसकी मोटर साइकिल चोर चुरा कर ले गए थे। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस के देकर चोरी कि सूचना दर्ज करने की मांग की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in