August 14, 2025

झाँसी के तहसील गरौठा में अतुल कुमार ने संभाला उपजिलाधिकारी का कार्यभार

 झाँसी के तहसील गरौठा में अतुल कुमार ने संभाला उपजिलाधिकारी का कार्यभार


गरौठा/झांसी:(संवाददाता सुनील जैन)– जिला झाँसी के तहसील गरौठा से क्षितिज कुमार द्विवेदी को उपजिलाधिकारी (न्यायिक) मऊरानीपुर के पद पर स्थानांतरण के बाद टहरौली से स्थानांतरित होकर आए अतुल कुमार ( पी सी एस) ने उपजिलाधिकारी गरौठा का कार्यभार संभालने के पश्चात पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार की मंशा अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन पहुँचाना, गौशाला में गोवंश की उचित देखभाल, ग्रामो में लोगों को रोजगार मुहैया कराना,क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से रखना तथा जनसमस्याओं का निराकरण करना ही हमारी प्राथमिकता होगी !


क्षेत्र में अवैध तरीके के खनन के बारे में सवाल करने पर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध तरीके का खनन या अन्य अवैध कार्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिबंधित है ! सरकार की मंशा अनुसार पारदर्शिता एवं ईमानदारी से क्षेत्र कार्य होगा! अतुल कुमार आईपीएस औरैया जिला के मूल निवासी है 2019 के बैच के पी सी एस है ! तहसील मोठ एवं तहसील सदर में अपनी सेवा दे चुके हैं!



जिला झांसी में उनका सेवाकाल 3 वर्ष से ऊपर का हो चुका है!अतुल कुमार पी सी एस अपने कर्तव्य के प्रति लगनशील एवँ लोगो के बीच व्यवहारिक स्वभाव के लिए जाने जाते है!

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in