August 10, 2025

दबंगो द्वारा कब्जा करने का प्रयास

 दबंगो द्वारा कब्जा करने का प्रयास

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–कृषि योग्य भू पर दबंगई के बल पर दबंगो द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया विरोध करने पर जाति सूचक गाली गलौज देकर भगाया जानमाल की धमकी दिए जाने को लेकर पीड़ित ने पिता पुत्रो सहित चार लोगों के खिलाफ समाधान दिवस में जिला अधिकारी फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की ।

जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर तराई निवासी आसाराम पुत्र शिवचरण ने यहीं के निवासी रामचरण पुत्र इंदर सिंह शालिगराम श्याम बिहारी तथा विष्णु पुत्र रामचरण निवासी साधौ सराय के खिलाफ समाधम दिबस में जिलाधिकारी फर्रूखाबाद को तहरीर देकर कहा कि प्रार्थी की कृषि योग्य ज़मीन खसरा संख्या 921 140 1149 में स्थित है जो सड़क के किनारे हैं आरोपी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं बिरोध करने पर आरोपी जातिसूचक गाली गलौज कर जानमाल की धमकी दे रहे है पीड़ित के अनुसार आरोपी आपराधिक किस्म के ब्यक्ति है जबकि पीड़ित गरीब सीधा साधा ब्यक्ति है जिसका फायदा उठाकर जमीन पर कब्जा कर उसपर निर्माण कार्य कर रहे है ।

पीड़ित के अनुसार आदि आरोपी दबंगई के बल पर कृषि योग्य भूमि पर कब्जा कर निर्माण करने में सफल हो जाते हैं तो पीड़ित को अपूरणीय क्षति होगी पीड़ित ने समाधान दिवस कायमगंज में जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र देकर पिता-पुत्र सहित चार दबंग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Bureau