लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने क्रेशर पर जमकर तोड़फोड़ कर क्रेशर पर मौजूद कर्मचारियों के साथ की मारपीट

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– झांसी में समथर थाना क्षेत्र के ग्राम पचोबई के नजदीक बने स्टोन क्रेशर पर करीब 25 से ज्यादा ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने क्रेशर पर जमकर तोड़फोड़ कर क्रेशर पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। क्रेशर पर खड़े डंपर और कारों के शीशे तोड़ने के साथ ऑफिस में रखा सामान को भी तोड़ दिया। वहीं इस घटना में 2-3 लोग घायल हो गए जिनका इलाज सीएचसी मोंठ में चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
दरअसल बताया जा रहा है कि ग्राम पचोबई में लगे स्टोन क्रेशर से ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर के टुकड़े उछल कर गांव में आकर गिरते हैं जिस कारण कई लोग चोटिल हुए इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार तहसील प्रशासन और थाना पुलिस से की गई लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी समस्या से परेशान होकर बीती रात ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर पर हमला बोल दिया और जमकर उत्पात मचाकर तोड़फोड़ की है। स्टोन क्रेशर के मालिक प्रवीण कुमार ने बताया कि हाथों में लाठी-डंडे लेकर 25-30 लोग आए और स्टाफ के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ कर दी। जिससे क्रेशर पर लगी मशीन, ट्रक, डंपर, कंप्यूटर और खिड़की दरवाजे, चार पहिया वाहनों के शीशों की तोड़फोड़ की है। जिससे चार लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।