August 10, 2025

पूर्व रंजिश के चलते घर में घुसकर गाली गलौज विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला

 पूर्व रंजिश के चलते घर में घुसकर गाली गलौज विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)– पूर्व रंजिश के चलते घर में घुसकर गाली गलौज विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला बीच-बचाव करने आए महिला के दो पुत्रों तथा पुत्रियो को जमकर पीटा जानमाल की धमकी पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी खुलेआम तमंचे लहरा कर दे रहे हैं जानमाल की धमकी जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइया धीर मुजफ्फरपुर पट्टी निवासी विमलेश पत्नी तुलसीराम ने गांव के ही पिंकी पुत्र सुभाष सुभाष पुत्र ज्ञानचंद रिंकू पुत्र सुभाष ज्ञान चंद पुत्र घाशीराम के अलावा प्रांशु सहित लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस चौकी फैजबाग में शिकायती पत्र देकर कहा की 6 महीने पूर्व उसका आरोपी से विवाद हुआ था विवाद में गाली-गलौज हुआ था जिसकी वजह से आरोपियों ने लाठी-डंडों से घर में घुस कर मारा और गाली गलौज करने लगे महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने लगे शोर शराबा सुन बीच-बचाव करने आए दोनों पुत्र रंजीत कुमार तथा आदेश कुमार को भी लाठी-डंडों से पीटा।

इतना ही नहीं जब उनकी बेटी बीच-बचाव कराने के लिए आई तो उसे भी नहीं बक्सा और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा शोर-शराबा सुनकर जब तक मोहल्ले के लोग एकत्रित होते तब तक आरोपी जानमाल की धमकी देकर मौके से फरार हो चुके थे शिकायती पत्र में कहा गया है मुख्य आरोपी सुभाष अपने पुत्र से कहता है अगर मारपीट की घटना में किसी का हाथ पैर टूट जाता है तो 20000 रू मे निबट जाएगा पीड़ित महिला ने दबंग आरोपियों से जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर में कहा आरोपी एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं ।

और तमंचा लेकर खोज रहे हैं शिकायती पत्र में यह भी कहा उसके तथा उसके परिवार को जान माल को खतरा बना हुआ है अगर उसके तथा उसके परिवार के साथ कोई हादसा होता है तो इसके लिए आरोपी जिम्मेदार होंगे पीड़ित महिला ने पुलिस की दुभाति की कार्रवाई पर आरोप लगाते हुए कहा उसने तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उसके ही दोनों पुत्रों को हिरासत में लेकर कार्रवाई का शिकार बना डाला।

खैर जमानत हुई दोबारा फिर आरोपियों की हरकत की शिकायत करने पीड़ित महिला चौकी फैजबाग पर पहुंची जहा महिला ने चौकी प्रभारी फैजबाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा शिकायत के दौरान चौकी प्रभारी आपना आपा खो बैठे उसके दोनों बेटों को हिरासत में लेकर पिटाई कर दी फिर भी पीड़ित महिला ने दबंग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Bureau