झाँसी में सौजना घाट पर लिफ्टर से बेतवा नदी का सीना चीरकर निकाली जा रही बालू ,खोद डाली नदी,जगह जगह धारा रोककर बना दी अवैध सड़कें

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन) – जिला झाँसी के मोंठ तहसील अंतर्गत सौजना घाट पर दिन रात चल रहे लिफ्टर लिफ्टरो के माध्यम से बेतवा नदी का सीना किया जा रहा छलनी खनन माफिया बेखोफ होकर कर रहे अवैध खनन एन जी टी के नियमो की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां जिम्मेदार अधिकारी बने मूक दर्शक,जिलाधिकारी झाँसी द्वारा टीम गठित करने के बाद भी नही रूक रहा अवैध खनन जलधारा रोककर कई जगह बना दी गयी अवैध सड़के निर्धारित क्षेत्र से अधिक क्षेत्र में दिन रात किया जा रहा है खनन ,दिन दहाड़े लिफ्टर चलाकर कर दिए गए गहरे गहरे गढ्ढे, प्रियंका सेठ पत्नी सौरभ गुप्ता झाँसी के नाम पर दिए गए पट्टे को गुंडागिर्दी के बलबूते चलाया जा रहा है,ज्यादातर गाड़ियों को बगैर रॉयल्टी के चलाया जा रहा है।