March 15, 2025

यूपी बोर्ड का परिणाम आते ही खुशी में झूमे, छात्र, छात्राए,

 यूपी बोर्ड का परिणाम आते ही खुशी में झूमे, छात्र, छात्राए,

हाईस्कूल, इंटर मीडिएट इलाहाबाद बोर्ड का परिणाम देख गदगद हुए बच्चे,कासगंज से हाईस्कूल में खुशी यादव और इंटर में आदर्श प्रताप जिला टॉपर,लड़कियों में खुशी यादव ने 10 वीं में 94.5 अंक प्राप्त कर जिले का नाम किया नाम रोशन,लड़कियों में खुशी यादव पुत्री राजकुमार निवासी अमांपुर इंद्रा नगर 94.5 टोटल 567,हाईस्कूल लड़कों में आदर्श गौड़ ने 96.67 फीसदी अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सूरज प्रसाद डांगा बालिका इंटर काँलेज की छात्रा है खुशी यादव,खुशी यादव के पिता राजकुमार गल्ले की आढ़त चलाते हैं,इंटर के छात्र प्रशांत कुमार बने जिला टापर,प्रशांत कुमार ने 95.8% फीसदी अंक पाकर जिला टाँपर बने,सूरज प्रसाद डांगा इंटर काँलेज का छात्र है प्रशांत कुमार।

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:-यूपी बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर बाद घोषित हो गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आते ही कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल दिखाई दिया। हाईस्कूल लड़कों में आदर्श प्रताप ने 96.67 फीसदी और लड़कियों में खुशी यादव ने 94.50 फीसदी अंक पाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इंटर में प्रशांत कुमार ने 95.5 फीसदी अंक प्राप्त कर जनपद टाँपर रहे। प्रशांत कुमार सूरज प्रसाद डांगा इंटर काँलेज कासगंज का पढ़ने वाला छात्र है, जबकि आर्दश सेंटके एम स्कूल पटियाली और हाईस्कूल की खुशी यादव द्रोपदी देवी बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा है। खुशी यादव के पिता एक छोटी सी गल्ले की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया। इंटर में पटियाली के आदर्श प्रताप ने हाईस्कूल में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर, जिला में अव्वल, मंडल में अव्वल और प्रदेश में 9 वीं रैंक प्राप्त की है, जबकि लड़कियों में खुशी यादव ने 94.50 फीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इंटर में प्रशांत ने 95.8 फीसदी अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रशांत कुमार नोएडा में रह कर नीट की तैयारी कर रहे हैं। प्रशांत का परिवार सलेमपुर लाला गांव में रहता है। प्रशांत डाक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं, जबकि खुशी यादव आईपीएस बनना चाहती हैं। खुशी के पिता राजकुमार एक गरीब परिवार से हैं, वह गल्ले की खरीद फरोख्त कर मंडी में बेचते हैं। इस बार का अच्छा रजल्ट आने से अधिकतर बच्चों में खुशी का आलम है। इंटर में अच्छे अंक पाने वाली छात्रा मोहिनी ने बताया कि 93.9 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। वह कहना चाहती है यह स्कूल मेरे लिए मंदिर के सामान है, मेरी जो छोटी बहनें हैं, वो अच्छे से पढ़ाई करें, ताकि उनके भी अच्छे नंबर आये और काँलेज का नाम रोशन करें, वह डा, डाक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहती हैं।

काँलेज में पहुंच कर बच्चों ने जश्न मनाया तो वहीं द्रोपती देवी जाजू बालिका इंटर काँलेज की प्रिंसिपल सोमवती शर्मा ने प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मिठाई खिला कर उत्साह बर्धन किया। उन्होंने बताया कि द्रोपती देवी जाजू बालिका विद्यालय विद्या भारती शिक्षा संस्थान से संबंधित है ,हम लोग विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा परिश्रम कराते हैं प्रारंभ से ही बच्चों को दिनचर्या सारे पाठ्यक्रम संपन्न कराया जाता है ।उसी का परिणाम है इसलिए जनपद में हमारी बहने स्थान प्राप्त करती हैं।

खुशी यादव, हाई स्कूल की छात्रा

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in