March 15, 2025

सादात के जैसा की पूर्व विदित है की औंड़िहार से भटनी रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर

 सादात के जैसा की पूर्व विदित है की औंड़िहार से भटनी रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:–खबर गाजीपुर के सादात के जैसा की पूर्व विदित है की औंड़िहार से भटनी रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है जिस के सम्बन्ध में आपको सूचित किया जाता है कि इंटरलॉकिंग कार्य हेतु दिनांक 06-जून-2023 (मंगलवार) से 23 जून 2023 तक फाटक संख्या-25 सदात (दक्षिणी फाटक) बंद रहेगा । कृपया आवागमन हेतु फाटक संख्या-24 का प्रयोग करें । औंड़िहार से सादात नए ट्रैक का CRS निरीक्षण 25 जून 2023 को किया जाना है। यह जानकारी रेल विकास निगम लिमिटेड के SSE दीपक यादव द्वारा दी गयी तथा सिविल एक्सपर्ट जिनेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया की अस्थायी रास्ते को मरम्मत कर आवागमन फाटक संख्या 24 से जारी रहेगा साथ ही लोगो से अपील की गयी की सभी निवासी इस कार्य में सहयोग करें।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in