September 19, 2025
Breaking

एटा के लाल सीआरपीएफ में तैनात अरुण यादव हुए शहीद, सूचना मिलने पर गांव में दौड़ी शोक की लहर

 एटा के लाल सीआरपीएफ में तैनात अरुण यादव हुए शहीद, सूचना मिलने पर गांव में दौड़ी शोक की लहर

एटा/उत्तर प्रदेश:–एटा के लाल सीआरपीएफ में तैनात अरुण यादव हुए शहीद, सूचना मिलने पर गांव में दौड़ी शोक की लहर, उनके पैतृक गांव में शहीद का राजकीय सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर आने पर किया जाएगा अंतिम संस्कार, शहीद का पार्थिव शरीर कल पहुंचने की है संवावना,

शहीद अरुण यादव सीआरपीएफ में 186 बटालियन आसाम मैं थे तैनात,

शहीद अरूण यादव का पार्थिव शरीर आज देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है,

शहीद अरूण यादव नगला मोहन थाना जैथरा के रहने वाले बताये जा रहे है,

थाना जैथरा क्षेत्र के नगला मोहन गांव में सीआरपीएफ जवान के शहीद होने का मामला।

आयुष चौधरी, अपर जिलाधिकारी एटा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in