जिला अधिकारी एसपी से लगाई न्याय की गुहार

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–संपत्ति के विवाद को लेकर चचिया ससुर तथा उसके परिवार द्वारा पहले हमला किया गया और बाद में पुलिस से मिलकर उल्टा मुकदमा लिखा दिया गया इतना ही नहीं दुकान तथा गोदाम को भी सील करा दिया गया परेशान परिवार ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया यह पूरा मामला बरुआसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार में रहने वाली अर्चना लक्षकार का है। जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि वह बाजार में दुकान तथा गोदाम में चूड़ी बेचने का काम करती चली आ रही है यह संपत्ति उसके ससुर की संपत्ति है उसके ग्वालियर में रहने वाले चचिया ससुर तथा उसके परिवार जन शुरू से ही उसकी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं गत दिवस शाम को जब वह दुकान पर बैठी थी तभी चचिया ससुर तथा उसके परिवार के लोग दुकान में घुस आए और गाली गलौज करते हुए सामान फेंकने लगे मना करने पर उसकी मारपीट की जब उसकी ननद तथा सास बीच-बचाव करने के लिए आई तो विपक्षियों ने उन्हें भी पीटा श्रीमती अर्चना का कहना है कि बाद में पुलिस से मिलकर उसके तथा उसके परिवार वालों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया इतना ही नहीं थानाध्यक्ष द्वारा गलत रिपोर्ट भेजकर उसकी दुकान तथा गोदाम को भी सील करा दिया गया प्रार्थना पत्र में उसने पूरे मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने की गुहार की है।