March 15, 2025

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

 एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

लेखपाल पाली तहसील क्षेत्र बालाबैहट मे तैनात है किसान से 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा एंटी करप्शन टीम ने।

ललितपुर शहर में आकाश होटल के सामने से पकड़ा गया रिश्वत लेते हुए लेखपाल।

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ललितपुर के बालाबेहट में तैनात आशुतोष जैन को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, एंटी करप्शन टीम के टीम लीडर सुरैन्द्र सिह भ्रष्टाचार में सम्मिलित लेखपाल को कोतवाली ललितपुर लाए जहां पर लेखपाल के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है वही लेखपाल से पूछे जाने पर लेखपाल बताया कि मुझे निर्दोष फंसाया जा रहा है शिकायतकर्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों लेखपाल को पकड़ा है वही सोशल मीडिया पर लेखपाल आशुतोष जैन एवं किसान के बीच का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है यह ऑडियो लगभग 30 मिनट का बताया जा रहा है जिसमें लेखपाल एवं किसान के बीच लगातार बात चल रही है जिसमें साफ सुना जा सकता है कि लेखपाल अपनी लेखपाल गिरी किस तरीके से किसान को दिखा रहा है यह रिश्वत लेने का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई वीडियो संज्ञान में आ चुके हैं जो कि जमकर वायरल हुए थे अब देखने वाली बात यह होगी एंटी करप्शन टीम के द्वारा पकड़े गए लेखपाल पर किन धाराओं में मामला पंजीकृत होता है वैसे तो एंटी करप्शन द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही से समूचे लेखपाल जगत में हड़कंप मच गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in